गुजरात : देश के सभी राज्याें में काेराेना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, गुजरात भी इसमें पीछे नहीं, लेकिन गुजरात के कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां लोगों ने सख्त अनुशासन का पालन करते हुए इस खतरनाक महामारी के प्रवेश को अभी तक रोक रखा है. मेहसाणा जिले के बेचारजी तालुका में चंदानी गांव उनमें से एक है.
यह गांव अभी तक कोरोना से अछूता है, खास बात यह है कि गांव में केवल बुजुर्ग हैं क्योंकि ज्यादातर युवा कार्य के सिलसिले में विदेशाें में जा बसे हैं.
गांव में लगभग 70 से 100 बुजुर्ग रहते हैं. यह गर्व की बात है कि काेराेना की दूसरी लहर में जहां सरकार संक्रमण नहीं राेक पा रही है और सख्त कानून लागू किया जा रहा है, ऐसे में इस गांव में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला अब तक सामने नहीं आया है.