दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona effect : रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई काे कर सकेंगी Digitally Wish - customized Rakhi

कोरोना काल में त्योहारों को स्मार्ट टच देने की काेशिश की गई है. सूरत की एक आर्किटेक्ट आयुषी देसाई (Ayushi Desai ) ने रक्षाबंधन के मौके पर खास कस्टमाइज्ड राखी बनाई है.

कोरोना काल
कोरोना काल

By

Published : Aug 11, 2021, 10:20 PM IST

सूरत:कोरोना काल में त्योहारों को स्मार्ट टच देने की काेशिश की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए सूरत की एक आर्किटेक्ट आयुषी देसाई (Ayushi Desai ) ने रक्षाबंधन के मौके पर खास कस्टमाइज्ड राखी बनाई है.

क्यूआर कोड (QRcode) आज के डिजिटल युग में एक स्मार्ट माध्यम के रूप में प्रयोग किया जाता है. आयुषी ने एक अनूठा क्यूआर कोड बनाया है जाे मोबाइल या कंप्यूटर पर स्कैन करने पर बहन का एक विशेष संदेश प्रदर्शित होता है या बहन द्वारा भाई के लिए चुना गया खास गाना बजेगा.

कस्टमाइज्ड राखी

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक बहन अपने भाई की कलाई पर एक अद्वितीय क्यूआर कोड के साथ राखी बांधेगी. इस खास कस्टमाइज्ड राखी को सूरत की आर्किटेक्ट आयुषी देसाई ने डिजाइन किया है. राखी पर एक क्यूआर कोड होता है.

जो स्कैन करने के बाद राखी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिखाएगा. कोरोना काल में सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए क्यूआर कोड का उपयोग किया जाता है. वर्तमान में क्यूआर कोड का उपयोग ऑनलाइन भुगतान के लिए किया जा रहा है और अभी हाल ही में इसका उपयाेग टीकाकरण प्रमाण पत्रों के लिए भी किया जा रहा है.

रक्षाबंधन के मौके पर खास कस्टमाइज्ड राखी

डिजिटल युग में क्यूआर कोड महत्वपूर्ण हैं. यही कारण है कि अब राखी पर विशेष क्यूआर कोड के साथ बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. इस काेड काे स्कैन करने के बाद बहन द्वारा भेजा गया विशेष संदेश दिखाई देगा या विशेष रूप से चयनित गीत का लिंक खुल जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह अद्वितीय क्यूआर कोड कश्मीर, तेलंगाना, असम और गुवाहाटी सहित अन्य राज्यों में लोगों की पसंद बन गया है. विदेशों में भी अमेरिका और कनाडा जैसे देशों से ऑर्डर मिले हैं. इस राखी के जरिए बहन गाने के जरिए भाई के लिए अपनी भावनाओं का इजहार कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें :रक्षाबंधन त्योहार को लेकर आज प्रदेश में खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें

क्यूआर कोड के साथ कई डिजाइन उपलब्ध हैं और भाई बहन भी अपनी तस्वीर लगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details