अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने दो सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया. कैबिनेट बैठक में सिंचाई, पेयजल और स्कूलों पर चर्चा हुई.
राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने कहा कि राज्य में दो सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू की जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं है. बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे, ताकि शेष 50 प्रतिशत बच्चे घर से ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो बच्चे स्कूल आना चाहते हैं उनके माता-पिता को लिखित में पत्र देना होगा, जिसके बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. स्कूलों को कक्षाओं के दौरान परिसर में सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी.
मंत्री ने कहा कि स्कूलों को अपने परिसर से कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है, लेकिन इन छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास की पहले से चल रही व्यवस्था भी जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय छठी से आठवीं कक्षा में करीब 32 लाख छात्र पढ़ रहे हैं.