दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: पिकअप में बैठीं स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, चलती गाड़ी से कूदीं छात्राएं - छात्राओं के साथ छेड़छाड़

Molestation in pickup in Gujarat : गुजरात के छोटाउदेपुर में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. स्कूली छात्राएं एक पिकअप वैन में जा रहीं थीं, तभी यह घटना हुई. छेड़छाड़ से डरकर छात्राएं वैन से कूद गईं. उन्हें मामूली चोटें आईं हैं. पुलिस ने शिकायत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि चार अन्य की तलाश जारी है.

molestation of girl students
छात्राओं से छेड़छाड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:32 PM IST

छोटाउदेपुर (गुजरात) : गुजरात के सनखेड़ा तालुका के कोसिन्द्रा स्थित श्रीटीवी विद्यालय में पढ़ने वाली 6 छात्राएं एक निजी पिकअप से कुंडिया गांव स्थित अपने घर के लिए जा रहीं थी. इस दौरान रास्ते में कुछ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ किए जाने पर छात्राएं डरकर चलते पिकअप से नीचे कूद गईं. पिकअप भी कुछ दूर आगे जाकर पलट गईं. हादसे में घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार छोटाउदेपुर जिले के कोसिंद्रा से कुड़िया जाने के लिए एक पिकअप में कुल 15 छात्राएं स्कूल से अपने घर जा रही थीं. जिसमें पिकअप के केबिन में 3 लोग थे और 2 लोग पीछे बैठे हुए थे. छात्राएं स्कूल से घर लौटने के लिए इस पिकअप में बैठ गईं. इसी बीच एक शख्स छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा. पिकअप में बैठीं 15 में से 6 छात्राएं डर गईं और वाहन से नीचे कूद गईं.

जैसे ही छात्राएं गाड़ी से कूदीं, पिकअप चालक ने बचीं हुईं छात्राओं के साथ वाहन रोंगसौद वासा चौक से लाचरास की ओर मोड़ दिया. इस दौरान वे वाहन में मौजूद छात्राओं से छेड़छाड़ करते रहे. छात्राओं ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी और रफ्तार तेज कर दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर वासना कॉलोनी के पास पलट गयी. वाहन पलटने से 9 लड़कियों को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

वहीं 6 लड़कियों को वसावसी स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के माता-पिता नसवाड़ी अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. सूचना के बाद नसवाड़ी पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के आधार पर पिकअप के ड्राइवर अश्विन भील को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details