प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को एक बार फिर से प्रयागराज लाया गया है. बुधवार की शाम 6 बजे कोर्ट के आदेश पर अतीक और अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंटर जेल भेजा गया. जहां मेडिकल के बाद दोनों को बैरक में रखा जाएगा. इसके बाद इस केस में कोर्ट की अनुमति से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर लाया जाएगा. यूपी पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है.
गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए स्थानीय पुलिस गई थी. मंगलवार को पुलिस टीम अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए लेकर चली थी. पुलिस अतीक अहमद को लेकर बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंच गई. नैली सेंट्रल जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम पहले से कर दिया गया है. जब तक अतीक अहमद जेल में रहेगा तब तक सीसीटीवी से लैस नैनी सेंट्रल जेल में आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. उधर, अतीक के भाई अशरफ को बरेली जेल से भी पुलिस प्रयागराज लेकर पहुंच गई है. अतीक के भाई अशरफ पर उमेश पाल हत्याकांड की प्लानिंग करने का आरोप है.
गुजरात की साबरमती जेल से निकला माफिया अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के रास्ते मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए बुधवार की सुबह झांसी पहुंचा था. एमपी बॉर्डर पर बने रक्सा थाने से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए नेशनल हाईवे से अतीत का काफिला झांसी पुलिस लाइन पहुंचा. यहां लगभग 45 मिनट रुकने के बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया.