राजकोट: कोरोना के खौफ के बावजूद अभी भी लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता की कमी है. इस वजह से, कई शहरों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अन्य चीजों के अलावा मुफ्त में तेल ऑफर किया जा रहा है. राजकोट नगर निगम (आरएमसी) ने भी लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रोत्साहन के रूप में स्मार्टफोन प्रदान करने का निर्णय लिया है. यह प्रोत्साहन लकी ड्रा के जरिए दिया जाएगा.
आरएमसी के कमिश्नर अमित अरोड़ा ने बताया कि जिन लोगों को दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हैं, उन्हें लकी ड्रॉ के जरिए 50,000 रुपये का स्मार्ट फोन दिया जाएगा.