दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती

गुजरात के जामनगर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. फिलहाल मरीज को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Suspected monkeypox patient hospitalized jamnagar
मंकीपॉक्स संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती गुजरात जामनगर

By

Published : Aug 4, 2022, 8:35 PM IST

जामनगर: मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज को गुजरात के जामनगर स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज की उम्र 29 वर्ष बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि मरीज के रक्त के नमूने, परीक्षण के लिए अहमदाबाद बीजे मेडिकल कॉलेज प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

वहीं जीजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक तिवारी ने बताया कि रोगी को गुरुवार दोपहर त्वचा पर चकत्ते, शरीर पर सूजन एवं लिम्फ नोड्स के साथ भर्ती कराया गया. मामला यहां के ग्रामीण क्षेत्र का है, जिला स्वास्थ्य विभाग मरीज के यात्रा के इतिहास और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग और ट्रैकिंग करेगा.

यह भी पढ़ें-केंद्र ने मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details