नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में लोगों के साथ हैं. गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शाह ने ट्वीट किया कि गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हरसंभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है.
उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात करके स्थिति की जानकारी ली. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगे हैं. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ है. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है जो भारी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं.
गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण इस बार जून के दूसरे सप्ताह में बारिश शुरू हो गयी थी. तीन सप्ताह दौरान गुजरात में सालाना औसत की 9 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है. सरदार सरोवर समेत 207 बांधों में बारिश का पानी आ गया है. जबकि कुछ बांधों के ओवरफ्लो होने की बात कही जा रही है. इस संबंध में राज्य के नर्मदा एवं जल संसाधन विभाग ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात की किसी भी नदी में बाढ़ की स्थिति नहीं देखी गई है. धोराई, कडाना, पनाम, वात्रक, उकाई, दमनगंगा, सुखी, दांतीवाड़ा और सीपू जैसे 17 बांधों में कुल 35 फीसदी पानी भरा है.