दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- घृणा फैलाने वाले राज्य से बाहर फेंके जाएंगे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वलसाड में एक रोड शो किया, जिसके बाद वह वलसाड में ही एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस रैली में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद हैं.

मोदी की जनसभा
मोदी की जनसभा

By

Published : Nov 6, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 8:40 PM IST

नाना पोंधा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य से बाहर फेंक दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद अपने गृह राज्य में पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने गुजराती में नया नारा दिया 'आ गुजरात में बनाव्यु छे (यह गुजरात मैंने बनाया है).'

इतना ही नहीं मोदी ने अपने 25 मिनट लंबे भाषण में लोगों से कई बार यह नारा लगवाया. उन्होंने कहा कि 'जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में लगी रही हैं, जिन्होंने गुजरात को बदनाम करने और उसका अपमान करने की कोशिशें की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इस चुनाव में भी उनका यही भविष्य होगा.' मोदी ने कहा कि 'दिल्ली में बैठे-बैठे, मुझे रिपोर्ट मिल रही है कि भाजपा इस बार गुजरात में रिकॉर्ड वोटों से जीतेगी. मैं यहां अपना ही पुराना रिकॉर्ड (भाजपा की जीत का अंतर) तोड़ने आया हूं.'

आगे उन्होंने कहा कि 'मैंने गुजरात भाजपा को कहा है कि मैं जितना संभव है, आपको उतना समय देने (चुनाव प्रचार के लिए) को तैयार हूं.' विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत गुजरात में दो चरणों में मददान होना है, जो एक और पांच नवंबर को होने वाले हैं. इसके बाद पीएम मोदी 'पापा नी परी' लग्नोत्सव 2022 सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने भावनगर पहुंचे.

पढ़ें: शिंदे और फडणवीस के करीब जा रहे राज ठाकरे, क्या गठबंधन तक पहुंचेगी बात ?

वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2017 में हुए चुनाव में भाजपा के हिस्से में 99 और कांग्रेस के हिस्से में 77 सीटें आयी थीं. राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. वलसाड में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनगर शहर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

कार्यक्रम का आयोजन जवाहर मैदान में एक फाउंडेशन ने किया था. इस कार्यक्रम में कम से कम 551 लड़कियां शादी के बंधन में बंधीं. इन लड़कियों के पिताओं की मृत्यु हो चुकी है. इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने नव विवाहित जोड़ों से आग्रह किया कि वे घर पहुंचने के बाद रिश्तेदारों के दबाव में एक अलग विवाह समारोह आयोजित न करें और इसके बजाय अपने बच्चों के लिए पैसे बचाएं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 6, 2022, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details