दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पापा नी परी लग्न उत्सव' में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लड़कियों को देंगे आशीर्वाद - group marriage

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे भावनगर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस समारोह में 552 जोड़ों की शादी होगी.

'पापा नी परी लग्न उत्सव' में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लड़कियों को देंगे आशीर्वाद
'पापा नी परी लग्न उत्सव' में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लड़कियों को देंगे आशीर्वाद

By

Published : Nov 6, 2022, 7:48 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के वलसाड जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और भावनगर में 552 लड़कियों की सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल होंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह राज्य के दौरे पर रहेंगे.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: छह राज्यों की सात सीटों के नतीजे आज

इस दौरान वह दक्षिण गुजरात के कपराडा में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर में आयोजित एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 'पापा नी परी लग्न उत्सव' के नाम से आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने पिताओं को खो देने वाली लड़कियों की शादी करवाई जाएगी. जहां पीएम मोदी इन लड़कियों को आशीर्वाद देंगे. रविवार को पीएम मोदी एक दिन की गुजरात यात्रा पर हैं. विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद उनकी यह पहली यात्रा रहेगी. इस दौरान वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र का दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details