गांधीनगर : गुजरात पुलिस के जवान अब यातायात की निगरानी करने और कुशल जांच सुनिश्चित करने के लिए बॉडी कैमरों से लैस होंगे. जिसका प्रदर्शन रविवार को अहमदाबाद में राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया की उपस्थिति में किया गया.
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, 'आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा 9,000 बॉडी कैमरा और 1,000 लाइव प्रसारण कैमरे पेश किए जाएंगे. इस साल के बजट में कानून और व्यवस्था के लिए दिए गए 7,960 करोड़ रुपये के बजट के साथ, हम गुजरात पुलिस को स्मार्ट और तेज बनाने के लिए प्रयासरत हैं. 50 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ, हम अपनी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए 10,000 बॉडी कैमरा देंगे.
अहमदाबाद के नवरंगपुरा में गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित लाइव प्रदर्शन में जडेजा ने कहा, 'हालांकि, इससे पहले ई-पुलिस सॉफ्टवेयर प्रणाली के माध्यम से हमने गुजरात के सभी पुलिस स्टेशनों को जोड़ा है. हमने सभी प्रमुख पुलिस कार्यालयों को जिला और राज्य के कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा है, ताकि किसी भी अपराध की घटना का पता चले और अपराधों को रोका जा सके.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अहमदाबाद और अन्य शहरों में मास्क और कर्फ्यू नियमों के तहत नागरिकों और पुलिस के बीच झड़प की घटनाओं के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरा लगाने की घोषणा की थी.