दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : साबरमती में कूदकर जान देने वाली आयशा के पति का मोबाइल बरामद - गुजरात के अहमदाबाद में

गुजरात पुलिस ने 23 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में कूदकर मौत को गले लगाने वाली 23 वर्षीया आयशा के पति का फोन बरामद किया है. इसमें पति सहित आयशा के माता-पिता की भी फोन रिकार्डिंग मौजूद है.

Gujarat
Gujarat

By

Published : Mar 5, 2021, 10:55 PM IST

अहमदाबाद :पुलिस ने 23 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में कूदकर मौत को गले लगाने वाली 23 वर्षीया आयशा के पति का फोन बरामद किया है. आयशा के पति आरिफ खान को गुजरात पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरिफ के मोबाइल फोन से 72 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग हासिल की है.

दरअसल, आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले अपने पति को फोन किया था. फोन कॉल में आरिफ ने स्पष्ट रूप से आयशा को जाने और मरने के लिए कहा और मौत का वीडियो भेजने के लिए कहा था. जांच के दौरान आरिफ ने कथित रूप से अपने फोन के बारे में पुलिस से झूठ बोला और कहा कि वह कहीं खो गया है.

यह भी पढ़ें-एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उसने फोन एक रिश्तेदार के पास रखना कबूल किया. पुलिस ने आखिरकार ट्रैक किया और मोबाइल फोन बरामद कर लिया. जिसमें आयशा के माता-पिता की फोन रिकॉर्डिंग भी हैं, जिनका आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाता था. पुलिस को उम्मीद है कि फोन रिकॉर्डिंग मामले में महत्वपूर्ण साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details