अहमदाबाद :पुलिस ने 23 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में कूदकर मौत को गले लगाने वाली 23 वर्षीया आयशा के पति का फोन बरामद किया है. आयशा के पति आरिफ खान को गुजरात पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरिफ के मोबाइल फोन से 72 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग हासिल की है.
दरअसल, आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने से कुछ मिनट पहले अपने पति को फोन किया था. फोन कॉल में आरिफ ने स्पष्ट रूप से आयशा को जाने और मरने के लिए कहा और मौत का वीडियो भेजने के लिए कहा था. जांच के दौरान आरिफ ने कथित रूप से अपने फोन के बारे में पुलिस से झूठ बोला और कहा कि वह कहीं खो गया है.