अहमदाबाद : गुजरात पुलिस की एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत (5 people including 4 policemen died in road accident) हो गई. यह दुर्घटना राजस्थान के जयपुर स्थित भाबरू इलाके में हुई (accident in the Bhabroo area of Jaipur Rajasthan) है. एक आरोपी को दिल्ली से गुजरात ले जाने दौरान गुजरात पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हादसा इतना भीषण था कि शवों को बाहर निकालने के लिए गुजरात पुलिस की एसयूवी को काटना पड़ा.
पुलिस ने बताया कि जयपुर-दिल्ली हाईवे पर वाहन के चालक ने अचानक गाड़ी पर से संतुलन खो दिया. जिसके बाद भाबरू थाना क्षेत्र में तड़के करीब दो बजे यह हादसा हुआ. कार पहले डिवाइडर से टकराई, इसके बाद अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई. आरोपी और पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिसकर्मियों और आरोपियों के शवों को सरकारी अस्पताल शाहपुरा के मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना गुजरात पुलिस को दे दी गई है.