सूरत: महिला प्रोफेसर सुसाइड मामले में सूरत पुलिस ने आखिरकार आंध्र प्रदेश से जूही शेख नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि शेख ब्लैकमेलिंग के पैसे से अपना कमीशन काटकर बिटकॉइन के जरिए पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले जुल्फिकार नाम के शख्स को भेजती थी. जूही शेख को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था. गौरतलब है कि मोराभगल में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर की ट्रेन से गिरकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था.
इस मामले में रांदेर पुलिस ने बिहार में नक्सली क्षेत्र माने जाने वाले केवली और जम्मू से तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की, जिसमें पता चला कि पाकिस्तान से पूरा रैकेट संचालित किया जा रहा था. इसे लेकर सूरत पुलिस ने आंध्र प्रदेश में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें पता चला कि आंध्र प्रदेश की जूही शेख ब्लैकमेलिंग के पैसे से अपना कमीशन काट कर बिटकॉइन के माध्यम से पाकिस्तान के लाहौर में बैठे जुल्फिकार को ट्रासंफर कर रही थी.
आपको बता दें कि 16 मार्च को एक 25 वर्षीय विवाहिता ने ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. महिला प्रोफेसर की मौत के बाद पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से उसके अकाउंट और मोबाइल डिटेल्स वेरिफाई करने वाले धमकी भरे मैसेज आ रहे थे. साथ ही प्रोफेसर की मॉर्फ्ड और अश्लील फोटो भी उसके मोबाइल पर मिली थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि इस बैंक अकाउंट से बिहार में चार अलग-अलग लोगों के खातों में 47,500 रुपये ट्रांसफर किए गए थे.