गांधीनगर : सूरत में चार वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को विशेष पॉक्सो अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने महज 29 दिनों के अंदर मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को सजा सुनाई है.
जज प्रकाशचंद्र कला की विशेष अदालत ने गुरुवार को आरोपी हनुमान निषाद को 12 अक्टूबर को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और पीड़िता के परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी आदेश दिया. फैसले से संबंधित आदेश में कोर्ट ने कहा कि नाबालिग लड़कियां अपना बचाव नहीं कर पाती हैं, जिसके कारण उनके खिलाफ इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
इस तरह की घटना नाबालिग के पूरे जीवन को प्रभावित करती है. यदि आरोपी को इस मामले में सजा नहीं होती है तो इसका समाज पर गलत प्रभाव पड़ेगा और लड़कियों के खिलाफ इस तरह के मामले बढ़ने लगेंगे.
लोक अभियोजक ने बताया कि अदालत ने मामले में तेजी से फैसला सुनाने के लिए सिर्फ तीन दिनों में 35 गवाहों से पूछताछ की और उसी के आधार पर फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से अपधरियों के खिलाफ कड़ा संदेश जाएगा.