दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब मैं गुजरात का CM था तब संप्रग सरकार ने तरंगा-आबू रोड रेल लाइन को मंजूरी नहीं दी थी: मोदी - तरंगा आबू रोड रेल लाइन को मंजूरी नहीं दी थी

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात दौरे में शुक्रवार को बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन परियोजना का आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधिता किया.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By

Published : Sep 30, 2022, 10:02 PM IST

अंबाजी (गुजरात) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन की कल्पना लगभग 100 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान की गई थी और यह परियोजना महत्वपूर्ण थी लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी थी. मोदी ने कहा कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में गुजरात सरकार द्वारा इसके लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बावजूद संप्रग सरकार ने इसे मंजूरी नहीं दी.

प्रधानमंत्री ने गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में इसी रेलवे परियोजना के लिए आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा में यह टिप्पणी की. मोदी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, 'अंग्रेजों ने लगभग 100 साल पहले 1930 में तरंगा हिल, अंबाजी और आबू रोड को जोड़ने वाली रेलवे लाइन बिछाने का निर्णय लिया था. लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद भी दशकों तक कोई फैसला नहीं लिया गया. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मैंने केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि सरकार किसी और पार्टी की थी.'

कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक केंद्र में संप्रग गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था. क्षेत्र में जारी विकास गतिविधियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की तर्ज पर मेहसाणा के धरोई बांध से गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी तक पूरे क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं.' 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' नर्मदा जिले में एक प्रमुख पर्यटक केंद्र है. मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details