कच्छ:गुजरात के कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए हिरासत में लिया है. शुरुआती जांच में इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से उल्लू बरामद हुआ है. वहीं बीएसएफ के जवानों ने प्रारंभिक जांच के बाद पाकिस्तानी नागरिक को पुलिस को सौंप दिया है.
इस बारे में बीएसएफ ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि बीएसएफ के जवानों ने भारत-पकिस्तान सीमा पर गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी. इसके बाद बीएसएफ ने टीम ने हरामीनाला के उत्तरी छोर से पाकिस्तान के नागरिक को पकड़ लिया. पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक की पहचान सिंध के बादिन जिले के सिरानी निवासी महबूब अली (30) के रूप में हुई. पाकिस्तानी युवक ने आगे बताया कि वह पक्षियों और केकड़ों को पकड़ने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसा था. बता दें कि हरामी नाला, गुजरात के कच्छ जिले के समीप भारत और पाकिस्तान के बीच प्राकृतिक सीमा के रूप में काम करने वाली एक ज्वारीय संकरी खाड़ी है.