अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ (Former Mauritius President Anerood Jugnauth) के सम्मान में शनिवार को राजकीय शोक रखा. उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया था.
सरकार ने एक बयान में कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित जगन्नाथ जी के सम्मान में पूरे देश में एक दिन के शोक की घोषणा की गई है. गुजरात में भी एक दिन का राजकीय शोक है. दिन में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहा और इस दौरान किसी भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.
पूर्व राष्ट्रपति की याद में लगाया पौधा
केंद्र सरकार ने चार जून को उनके सम्मान में देश भर में एक दिन का शोक शनिवार को मनाने का निर्णय किया था. वहीं, उनकी याद में महाराष्ट्र राजभवन में एक पौधा लगाया गया.