दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में गुजरात में राजकीय शोक, महाराष्ट्र में राजभवन में लगा पौधा

गुजरात सरकार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ (Former Mauritius President Anerood Jugnauth) के सम्मान में शनिवार को राजकीय शोक रखा. वहीं, उनकी याद में महाराष्ट्र राज्यपाल ने राजभवन में 'तमन' का पौधा लगाया, जिसका फूल महाराष्ट्र का राजकीय पुष्प है.

अनिरूद्ध जगन्नाथ
अनिरूद्ध जगन्नाथ

By

Published : Jun 5, 2021, 8:42 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ (Former Mauritius President Anerood Jugnauth) के सम्मान में शनिवार को राजकीय शोक रखा. उनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया था.

सरकार ने एक बयान में कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित जगन्नाथ जी के सम्मान में पूरे देश में एक दिन के शोक की घोषणा की गई है. गुजरात में भी एक दिन का राजकीय शोक है. दिन में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहा और इस दौरान किसी भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.

पूर्व राष्ट्रपति की याद में लगाया पौधा

केंद्र सरकार ने चार जून को उनके सम्मान में देश भर में एक दिन का शोक शनिवार को मनाने का निर्णय किया था. वहीं, उनकी याद में महाराष्ट्र राजभवन में एक पौधा लगाया गया.

एक बयान के मुताबिक, पूर्व में जगन्नाथ ने राजभवन का दौरा किया था और कोश्यारी ने 'तमन' का पौधा लगाया, जिसका फूल महाराष्ट्र का राजकीय पुष्प है. इसमें कहा गया कि पांच दिवस विश्व पर्यावरण दिवस भी है, इस मौके पर राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी पौधा लगाया.

ये भी पढे़ं : कोडकारा हवाला मामला : 'भाजपा ने नामांकन वापस लेने के लिए दिए थे रुपये'

जगन्नाथ दो बार मॉरीशस के राष्ट्रपति और छह बार प्रधानमंत्री रहे. उन्हें 2020 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. वह 2003 से 2012 तक मॉरीशस के राष्ट्रपति रहे और 1982 से 2017 तक छह बार प्रधानमंत्री चुने गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details