सूरत: गुजरात के सूरत में एक डॉक्टर समेत चार लोगों ने एक निजी बस चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने पिटाई के दौरान पीड़ित बस चालक की एक आंख फोड़ दी. पुलिस ने इस मामले में बीती देर रात शिकायत दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 1 मार्च को सूरत शहर के अदजान इलाके में एक निजी बस चालक को कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क पर रोका और किसी कारणवश बस में चढ़ गए और उसकी पिटाई कर दी.
पुलिस ने बताया कि बस चालक को इस कदर पीटा गया है कि उसकी एक आंख फोड़ दी गई हैं. पीड़ित बस चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में थाने के पीएसओ ने बताया कि यह घटना गत 1 मार्च की है. इस मामले में रविवार रात आठ बजे डॉ. अंकुर मनसुख प्रजापति व तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी लोगों ने पीड़ित बस चालक की बस रोकी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पीड़ित बस चालक को इस हद तक पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की जांच में पता चला कि बस चालक ने आरोपी डॉक्टर की मां को अदजान सर्किल पर छोड़ना था, लेकिन वहां ट्रैफिक होने के कारण वह भुलका भवन सर्कल के पास से थोड़ा आगे बढ़ गया. बताया जा रहा है कि आरोपी वहां से थोड़ी ही दूर पर रहता है. दुसरे दिन आरोपी डॉक्टर और उसके कुछ दोस्तों ने बस रोकी और बस में ही पीड़ित चालक की पिटाई शुरू कर दी.