राजकोट: चोर आमतौर पर सोना-चांदी, सामान या नगदी लूटते हैं, लेकिन गुजरात के राजकोट में लूट का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लुटेरों ने बाल लूट लिए. जानकारी के अनुसार चुराए गए बालों की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालों की मात्रा करीब 40 किलोग्राम है. पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राजकोट के ग्रामीण क्षेत्र पिपलिया से दो बोरी बाल लूट लिए गए.
पुलिस की पूछताछ में अब इतनी बड़ी मात्रा में बालों के इस्तेमाल की बात सामने आएगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह बाबूसिंह वंजारा राजकोट के राया रोड इलाके से 40 किलो के दो बोरे बाल लेकर राजकोट से बाल खरीदकर मोटरसाइकिल से मोरबी जे रहे थे. इसी दौरान तीन व्यक्ति रिक्शे में और दो व्यक्ति बाइक पर आए और पुष्पेंद्र सिंह के 40 किलो बालों के दो अलग-अलग बोरे लूट लिए.