राजकोट: आज के समय में प्रेमी जोड़ों के बीच नोक-झोंक एक आम बात है. हालांकि कुछ मामलों में यह नोक-झोंक कुछ ज्यादा ही गंभीर हो जाती है और हद से पार चली जाती है. राजकोट में एक प्रेमी ने भी प्रेमिका से झगड़े के चलते हद पार कर दी. राजकोट के शापर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया और गुस्से में प्रेमी ने खुद को गंभीर रूप से जख्मी कर लिया.
उसने अपने प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से कई बार खरोंच दिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल पर रोमांस करने के दौरान हुई बहस के बाद एक बंगाली युवक ने अपने गुप्तांग पर ब्लेड मारी. जानकारी के अनुसार उसे राजकोट के एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रसन्नजीत बर्मन है, जो अपने मामा के साथ शापर वेरावल में रहता है.