जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले के वंथली तालुका के सातलपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सातलपुर गांव के एक किसान परिवार ने अपने खेत में सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसमें विकासभाई दुधात्रा, हीनाबेन दुधात्रा और मनन दुधात्रा की इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी हैप्पी दुधात्रा का बेहद गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
किसान परिवार द्वारा जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या करने के इस मामले से इलाके में चर्चा बनी हुई है. आत्महत्या की घटना सामने आते ही वंथली पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. विकासभाई दुधात्रा ने अपने खेत में जहरीला पदार्थ पीने के बाद अपने मित्र प्रदीप सावलिया को फोन कर इस कृत्य की जानकारी दी थी. इसके बाद प्रदीपभाई सावलिया विकासभाई के खेत में पहुंचे.