दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat News: किसान परिवार ने जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या, तीन की मौत, एक गंभीर - जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या

गुजरात में जूनागढ़ जिले के वंथली तालुका के सांतलपुर गांव में एक किसान परिवार ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस को फिलहाल इस सामूहिक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

farmer family committed suicide
किसान परिवार ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 11, 2023, 10:45 PM IST

जूनागढ़: गुजरात के जूनागढ़ जिले के वंथली तालुका के सातलपुर गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सातलपुर गांव के एक किसान परिवार ने अपने खेत में सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसमें विकासभाई दुधात्रा, हीनाबेन दुधात्रा और मनन दुधात्रा की इलाज मिलने से पहले ही मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी हैप्पी दुधात्रा का बेहद गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

किसान परिवार द्वारा जहरीला पदार्थ पीकर की आत्महत्या करने के इस मामले से इलाके में चर्चा बनी हुई है. आत्महत्या की घटना सामने आते ही वंथली पुलिस ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. विकासभाई दुधात्रा ने अपने खेत में जहरीला पदार्थ पीने के बाद अपने मित्र प्रदीप सावलिया को फोन कर इस कृत्य की जानकारी दी थी. इसके बाद प्रदीपभाई सावलिया विकासभाई के खेत में पहुंचे.

घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने सारा मंजर देखा, जिसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और परिवार को जूनागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच में पाया कि परिवार के तीन सदस्यों की मौत पहले ही गई थी. सौभाग्य से उनकी बेटी को बचा लिया गया है, जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है. जूनागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक बीसी ठक्कर ने इस सामूहिक आत्महत्या मामले के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि वंथली तालुका के सांतलपुर गांव में एक किसान परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी होते ही वंथली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल तीन लोगों की मौत हो चुकी है और बेटी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस सामूहिक आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details