सूरत: गुजरात के सूरत में गर्मी अपनी रंग दिखा रही है और ऐसे में इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग आइसक्रीम, बर्फ गोला और दूसरी ठंडी चीजों को खाना पसंद करते हैं. यहां के आइसक्रीम प्रेमियों के लिए सूरत में एक खास आइसक्रीम बनाई गई है. यह आइसक्रीम साधारण आइसक्रीम या फ्लेवर में नहीं है. लेकिन इस आइसक्रीम को देखकर लोग हैरान हो जाएंगे, क्योंकि यह आइसक्रीम 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड है.
सूरत में बनी यह अनोखी 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड आइसक्रीम गर्मी में एक सुनहरी ठंडक प्रदान करेगी, हालांकि यह आइक्रीम ग्राहकों की जेब को भी ठंडा करने वाली है. भीषण गर्मी के बीच लोग 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड आइसक्रीम का लुत्फ उठा रहे हैं. इसके ऊपर 24 कैरेट सोने का अर्क लगाया गया है. इस आइसक्रीम को कोन में परोसा जाता है. इस कोन के अंदर आइसक्रीम के अलग-अलग फ्लेवर डाले जाते हैं.
इन फ्लेवर्स में एक गोल्ड चॉकलेट फ्लेवर भी शामिल है. सजाने के लिए इस पर ब्राउनी और टॉपिंग्स डाले जाते हैं. ऊपर से 24 कैरेट सोने के अर्क से ढका जाता है और अंदर ड्रायफ्रूट चोको सीरप डाला जाता है. अब इस आइसक्रीम की कीमत पर नजर डालें तो इस खास आइसक्रीम की कीमत 1,000 रुपए है. इस कीमत के अलावा ग्राहकों को 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना होगा. महंगी आइसक्रीम होने के बावजूद इसकी डिमांड बनी हुई है.
पढ़ें:Gujarat News: अमरेली जिले में दो अलग-अलग मामलों में शेरनी और तेंदुए ने दो बच्चों को बनाया शिकार, वन विभाग ने पकड़ा
लोग दूर-दूर से इस आइसक्रीम खाने आ रहे हैं. एक और खास बात यह है कि इस आइसक्रीम की होम डिलीवरी नहीं की जाती है. तो ग्राहकों को इस आइसक्रीम को खाने के लिए दुकान पर ही जाना होता है. इस आइसक्रीम के ऑर्डर तुरंत लिए जाते हैं और डिलीवर किए जाते हैं.