दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में आज से भूपेंद्र राज-2, जानें सिविल इंजीनियर से लेकर राजनेता तक का सफर

गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत में भूपेन्द्र पटेल का अहम योगदान है. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद 1995 में राजनीति में कदम रखा. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

gujarat-new-cm-bhupendra patel oarth-ceremony-journey-of-bhupendra-patel-from-an-engineer-to-builder
गुजरात: जानें राज्य में सातवीं बार सत्ता में लौटने वाले सीएम भूपेंद्र पटेल के बारे में

By

Published : Dec 12, 2022, 10:29 AM IST

अहमदाबाद:गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत से बीजेपी पूरे जोश में हैं. राज्य में सातवीं बार सत्ता में लौट कर आई बीजेपी की जीत का श्रेय अगर पीएम मोदी को है तो कुछ हद तक इसका क्रेडिट सीएम भूपेन्द्र पटेल को भी है. एक सामान्य विधायक से सीधे सीएम बने भूपेन्द्र पटेल ने अपनी एक अलग छवि बनाने में सफलता हासिल की है.

कौन हैं भूपेंद्र पटेल:भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. पटेल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (Ahmedabad Urban Development Authority) के अधय्क्ष भी रहे हैं. इसके अलावा वह अहमदाबाद म्यूनसिपल कार्पोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं. घाटलोडिया सीट से आनंदीबेन पटेल विधानसभा चुनाव लड़ती रही हैं. भूपेंद्र पटेल को आनंदी बेन पटेल का समर्थक माना जाता है. आनंदी बेन अभी यूपी की राज्यपाल हैं.

पटेल अहमदाबाद के शिलाज इलाके में रहते हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ है. वहीं 2017 के चुनाव में अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते थे. भूपेंद्र पटेल की एक अलग ही पहचान है. वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. 62 वर्षिय भूपेंद्र पटेल को लोग दादा कहकर पुकारते हैं. वह अपने काम के प्रति काफी संजीदा व्यक्ति माने जाते हैं. इन्हीं सब कारणों से वह पीएम मोदी के चहेते हैं. भूपेंद्र पटेल आज दोपहर में दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.

भूपेंद्र पटेलपरिचय: भूपेंद्र पटेल का जन्म 1962 में हुआ था. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है. उनके पिता का नाम रजनीकांत और पत्नी का नाम हेतल पटेल है. उनका छोटा सा परिवार है. उनके बेटे का नाम अनुज पटेल और बहू का नाम देवांशी है.

राजनीतिक सफर: वह कडवा पाटीदार समाज से आते हैं. वह लंबे समय से संघ से जुड़े हैं. उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद बिल्डर का काम शुरू किया. लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा और फिर उन्होंने राजनीति में छलांग लगायी. वर्ष 1995 में पहली बार मेमनगर नगर पालिक के सदस्य का चुनाव लड़ा. इसमें उन्होंने जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

उन्होंने वर्ष 1999 और 2004 में भी नगर पालिक के सदस्य बनें. इस बीच उन्होंने नगर पालिक के प्रमुख का पद भी हासिल किया. राजनीतिक सफर उनका आगे बढ़ता रहा. फिर 2008 से 2010 तक अहमदाबाद नगर निगम के उपाध्यक्ष बने. फिर वर्ष 2015 से लेकर 2017 के बीच अहमदाबाद शहरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए. वहीं, 2017 उनके लिए काफी अहम रहा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की सीट घाटलोडिया से चुनाव लड़ा और भारी वोटों से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी होंगे शामिल

खेल का शौक:भूपेन्द्र पटेल को खेल कूद का भी शौक है. वह आज भी शारीरिक रूप से फिट दिखते हैं. यही कारण है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें काफी दूरी तक पैदल चुनाव प्रचार करते देखा गया. इस दौरान वह कभी थके नहीं. इस दौरान वह प्रोटोकॉल तोड़ कर लोगों के बीच जाकर चाय पीते भी नजर आए. उन्हें खाली समय में उन्हें क्रिकेट और बैडमिंटर को खेलना और देखना दोनों पसंद है. वह सादा जीवन व्यतीत करते हैं. उन्हें पैंट-शर्ट के अलावा कुछ मौकों पर कुर्ता पहने देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details