अहमदाबाद:गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत से बीजेपी पूरे जोश में हैं. राज्य में सातवीं बार सत्ता में लौट कर आई बीजेपी की जीत का श्रेय अगर पीएम मोदी को है तो कुछ हद तक इसका क्रेडिट सीएम भूपेन्द्र पटेल को भी है. एक सामान्य विधायक से सीधे सीएम बने भूपेन्द्र पटेल ने अपनी एक अलग छवि बनाने में सफलता हासिल की है.
कौन हैं भूपेंद्र पटेल:भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक हैं. पटेल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (Ahmedabad Urban Development Authority) के अधय्क्ष भी रहे हैं. इसके अलावा वह अहमदाबाद म्यूनसिपल कार्पोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं. घाटलोडिया सीट से आनंदीबेन पटेल विधानसभा चुनाव लड़ती रही हैं. भूपेंद्र पटेल को आनंदी बेन पटेल का समर्थक माना जाता है. आनंदी बेन अभी यूपी की राज्यपाल हैं.
पटेल अहमदाबाद के शिलाज इलाके में रहते हैं. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. पटेल समुदाय में भी इनकी अच्छी पकड़ है. वहीं 2017 के चुनाव में अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी. विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते थे. भूपेंद्र पटेल की एक अलग ही पहचान है. वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. 62 वर्षिय भूपेंद्र पटेल को लोग दादा कहकर पुकारते हैं. वह अपने काम के प्रति काफी संजीदा व्यक्ति माने जाते हैं. इन्हीं सब कारणों से वह पीएम मोदी के चहेते हैं. भूपेंद्र पटेल आज दोपहर में दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.
भूपेंद्र पटेलपरिचय: भूपेंद्र पटेल का जन्म 1962 में हुआ था. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की है. उनके पिता का नाम रजनीकांत और पत्नी का नाम हेतल पटेल है. उनका छोटा सा परिवार है. उनके बेटे का नाम अनुज पटेल और बहू का नाम देवांशी है.