गांधीनगर : गुजरात में गांधी नगर निगम (Gandhinagar Municipal Corporation-GMC) और तीन नगरपालिकाओं ओखा, भाणवड और थारा के लिए रविवार सुबह से मतदान जारी है. GMC के 11 वार्डों में 44 पार्षदों का चुनाव करने के लिए लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने भी शहर के रायसन गांव के एक मतदान केंद्र पर गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) चुनाव में वोट डाला हैं.
भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के गुजरात के मुख्यमंत्री (chief minister of Gujarat) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. नगर निकाय में भाजपा सत्ता में रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी चुनाव लड़ रही है.
कुछ नगर निगमों, नगरपालिकाओं और जिला एवं तालुका पंचायतों की खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहे हैं. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतरों में खड़े थे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा.
जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि GMC में पहले दो घंटे में पांच प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. GMC की 44 सीटों के लिए मतदान हो रहा है और इसमें 161 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से भारतीय जनता पार्टी के 44, कांग्रेस के 44, आम आदमी पार्टी के 40 तथा अन्य दलों के प्रत्याशी हैं.
पढ़ें :बंगाल उपचुनाव : 11वें राउंड की मतगणना के बाद ममता 34 हजार वोटों से आगे