दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: GMC और तीन नगरपालिकाओं के लिए मतदान जारी - Aam Aadmi Party

गुजरात में गांधी नगर निगम (Gandhinagar Municipal Corporation-GMC) और तीन नगरपालिकाओं ओखा, भाणवड और थारा के लिए रविवार सुबह से मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा.

गांधीनगर
गांधीनगर

By

Published : Oct 3, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 1:16 PM IST

गांधीनगर : गुजरात में गांधी नगर निगम (Gandhinagar Municipal Corporation-GMC) और तीन नगरपालिकाओं ओखा, भाणवड और थारा के लिए रविवार सुबह से मतदान जारी है. GMC के 11 वार्डों में 44 पार्षदों का चुनाव करने के लिए लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने भी शहर के रायसन गांव के एक मतदान केंद्र पर गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) चुनाव में वोट डाला हैं.

रायसन गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची हीराबेन मोदी

भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के गुजरात के मुख्यमंत्री (chief minister of Gujarat) के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. नगर निकाय में भाजपा सत्ता में रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी चुनाव लड़ रही है.

कुछ नगर निगमों, नगरपालिकाओं और जिला एवं तालुका पंचायतों की खाली सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहे हैं. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर कतरों में खड़े थे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चलेगा.

जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि GMC में पहले दो घंटे में पांच प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. GMC की 44 सीटों के लिए मतदान हो रहा है और इसमें 161 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से भारतीय जनता पार्टी के 44, कांग्रेस के 44, आम आदमी पार्टी के 40 तथा अन्य दलों के प्रत्याशी हैं.

पढ़ें :बंगाल उपचुनाव : 11वें राउंड की मतगणना के बाद ममता 34 हजार वोटों से आगे

पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों भाजपा और कांग्रेस के अलावा, 'आप' ने स्थानीय निकाय चुनाव में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. यह चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक परीक्षा होगी, जिसने विजय रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया.

गांधीनगर निकाय चुनाव

तीन नगरपालिकाओं थारा (बनासकांठा जिला), ओखा और भाणवड (दोनों द्वारका जिले में) की 78 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं जिसके लिए 205 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के 78, कांग्रेस के 72, आप के 52 उम्मीदवार शामिल हैं.

पढ़ें :ओडिशा : बीजद उम्मीदवार महारथी पिपली उपचुनाव में 5,140 मतों से आगे

मार्च में चुनाव के बाद से खाली हुईं दो नगर निगमों अहमदाबाद और जूनागढ़ में तीन सीटों, 26 नगर पालिकाओं में 42 सीटों, सात जिला पंचायतों में आठ सीटों और 37 तालुका पंचायतों में 43 सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. जिला पंचायत निकायों में खाली हुई आठ सीटों पर 24 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस के आठ उम्मीदवार, आप के सात उम्मीदवार सहित अन्य चुनाव मैदान में हैं.

तालुका पंचायत की 43 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए 123 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के 43 और 'आप' के 28 उम्मीदवार शामिल हैं.

बता दें कि यह चुनाव अप्रैल में होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 3, 2021, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details