दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोरबी ब्रिज हादसा: घटना का जिक्र कर भावुक हो गए पीएम, कल करेंगे दौरा - morbi cable bridge collapse

गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी केबल ब्रिज हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है. घटना का जिक्र कर वह काफी भावुक हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 4:13 PM IST

केवड़िया :गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में मोरबी में केबल ब्रिज (PM Modi on Cable Bridge accident) गिरने की घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "मैं यहां एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं." ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार को मोरबी का दौरा करेंगे. इसके साथ-साथ वह घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हरसंभव मदद दी जा रही है. एनडीआरएफ और सेना घटनास्थल पर तैनात हैं. अस्पताल में घायलों का लगातार इलाज चल रहा है. हादसे की खबर मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे.

उन्होंने कहा, "इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है."

Last Updated : Oct 31, 2022, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details