मोरबी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में मोरबी के सिविल अस्पताल का दौरा करेंगे. वह हादसे में घायल हुए लोगों का हालचाल जानेंगे. पीएम मोदी के दौरे की खबर मिलते ही सिविल अस्पताल को रातों-रात चमका दिया गया. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गईं हैं. विपक्ष ने अस्पताल प्रशासन के इस कदम पर सवाल उठाए हैं.
इस मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. इन पार्टियों की ओर से आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ये खामियों को छिपाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि मोरबी सिविल अस्पताल में ब्रिज हादसे के घायलों को भर्ती कराया गया है. आज पीएम मोदी मोरबी दौरे के दौरान सिविल अस्पताल भी जा सकते हैं.