अहमदाबाद: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मेवाणी ने सितंबर 2021 में कांग्रेस से जुड़े हैं. असम पुलिस ने मेवाणी को देर रात गुजरात के पालनपुर शहर में स्थित एक सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया है और रात में ही पुलिस उन्हें अहमदाबाद लेकर गई और वहां से आज यानी गुरुवार तड़के सुबह ही असम लेकर चली गई. दलित नेता और राजनीतिक दल राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक मेवाणी के सहयोगी सुरेश जाट के अनुसार मेवाणी को आईपीसी की धारा-153ए के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया, जो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित अपराधों से जुड़ी हुई है. यह प्राथमिकी असम के कोकराझार थाने में दर्ज कराई गई थी. इसी बीच ट्विटर ने उनके दो ट्वीट पर भारत में रोक लगा दी है.
जिग्नेश मेवाणी विधान सभा के सदस्य और गुजरात के वडगाम से विधायक हैं. वह एक वकील और पूर्व पत्रकार हैं. वर्तमान में मेवाणी एक निर्दलीय विधायक हैं, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. जिग्नेश मेवाणी ने राजनीतिक कार्यकर्ता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के साथ सितंबर 2021 में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे और मेवाणी ने अंत तक गांधी को अपना समर्थन दिया था. एक निर्दलीय विधायक के रूप में उनका कार्यकाल है जिसके बाद ही वह कांग्रेस में शामिल होंगे. असम पुलिस ने एक ट्वीट के सिलसिले में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से बुधवार देर रात गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मेवानी को बृहस्पतिवार तड़के हवाई मार्ग से असम ले जाया गया.