दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : सीएम विजय रूपाणी का वीडियो एडिट कर शेयर करने वाले युवक को भेजा जेल - अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट

आजकल सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट के चक्कर में युवा कुछ भी शेयर करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. लेकिन कभी-कभी यह दांव उल्टा पड़ जाता है. ताजा मामला गुजरात का है जहां सीएम के वीडियो से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर शेयर करना युवक को भारी पड़ गया.

Gujarat
Gujarat

By

Published : Apr 13, 2021, 3:13 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के एक 28 वर्षीय युवक को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की एडिट की गई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया. सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस हरकत के लिए व्यापारी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. ये शख्स सूरत के सिंघानपौर इलाके का रहने वाला है.

इस शख्स ने अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट के 'आई नो यू आर इन ट्रवल' गाने का इस्तेमाल विजय रूपाणी की एक वीडियो पर किया और उसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टेक्निकल टीम जब अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निगरानी कर रही थी. तब उसे इंस्टाग्राम पर विजय रूपाणी की यह वीडियो मिली. जिसके बाद उन्होंने किशन अरविंद रूपाणी को ट्रेस किया गया.

सूरत पुलिस ने किशन को आईपीसी की धारा 469 के तहत गिरफ्तार किया है. सूरत के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राहुल पटेल ने कहा कि कोरोना की वजह से हमने सोशल मीडिया पर एक सर्विलांस टीम को लगातार नजर बनाए रखने के लिए लगाया है. ताकि कोविड-19 से संबंधित अगर कोई भी फेक न्यूज सोशल मीडिया पर फैलाई जाए तो उसका निपटारा किया जा सके.

यह भी पढ़ें-मां की जान बचाने के लिए बेटे ने किया कुछ ऐसा, देखते रह गए सब

पुलिस की टीम ने किशन को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई. जिसमें किशन ने माना कि वो वीडियो उसी ने बनाई थी और अपलोड की थी. किशन ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोवर्स और लाइक्स पाने की चाहत में उसने ये वीडियो बनाई और अपलोड की. पुलिस ने किशन का मोबाइल फोन सीज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details