नर्मदा: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने की घोषणा की थी. इसी के चलते गुजरात के पर्यटन विभाग के सहयोग से 21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में एक बड़ी विंटेज कार ड्राइव (विंटेज कार ड्राइव इन गुजरात 2023) का आयोजन किया गया. वडोदरा के लक्ष्मीविलास पैलेस से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर तक की इस विंटेज कार रैली में उद्योगपतियों और शाही परिवारों की लगभग 75 विंटेज कारें शामिल हुईं.
पर्यटकों ने पहली बार ऐसी कार देखी
इस विशाल कार ड्राइव में हेरिटेज कारों के प्रवेश और तैनाती ने पर्यटकों को अचंभित कर दिया और पर्यटकों के उत्साह को बढ़ा दिया. इस विंटेज कार रैली में कई ऐसी कारें दिखाई गईं, जिन्हें पर्यटक पहली बार देख रहे थे. ऐसी योजना से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर पर्यटन स्थल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया भर के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित करेगा.
दुनिया के 27 देशों से 35 जज हुई शामिल
21 गन सैल्यूट हेरिटेज एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रबंध न्यासी मदन मोहन ने बताया कि यह रैली वड़ोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस से शुरू होकर 90 किलोमीटर की दूरी तय कर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंची. दुनिया के 27 देशों के 35 जज, उनके प्रतिनिधि और देश के कोने-कोने से ये खास कारें आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के परिसर में पहुंचीं.
विश्व को एकता का संदेश