अहमदाबाद : गुजरात के छह बड़े शहरों में नगर निगम के चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया. अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर और जामनगर नगर निगमों में 21 फरवरी को मतदान होगा. 23 फरवरी को मतगणना होगी.
भाजपा ने जहां विकास के नाम पर वोट मांगा है, वहीं लंबे समय से इन स्थानीय निकायों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने बुनियादी सुविधाओं की कमी और ईंधन की कीमतों में वृद्धि को मुद्दा बनाया. इस बार आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम ने भी उम्मीदवार उतारे हैं.
जनता से जुड़े मुद्दों की बात करें तो आज भी अहमदाबाद की जनता बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. ऐसे में ईटीवी भारत की संवाददाता रोशन आरा ने अहमदाबाद के शाहपुर वार्ड का जायजा और स्थानीय लोगों से उनके मुद्दों के बारे में जानने की कोशिश की.