अहमदाबाद : पंजाब के स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात नगर निगम चुनाव के परिणाम सुकून देने वाले हैं. यहां के सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर, जामनगर, राजकोट और सूरत में भाजपा को बड़ी सफलता मिली. पर, कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है. सबसे मजेदार बात यह है कि यहां पर पहली बार आम आदमी पार्टी ने दस्तक दी है. सूरत में तो आप ने कांग्रेस को पीछे कर दिया. यही वजह है कि अरविंद केजरीवाल ने सूरत जाने का ऐलान भी कर दिया.
अपने ही गढ़ में फेल हो गए हार्दिक
करीब छह साल पहले कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में पाटीदार आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया था. आंदोलन की शुरुआत सूरत से हुई थी. इसे हार्दिक पटेल ने खड़ा किया था. उनकी मांग पाटीदारों को आरक्षण दिलाना था. आज वही हार्दिक पटेल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पार्टी ने उनसे बहुत उम्मीदें पाल रखीं थीं. वह युवा हैं. कहा जाता है कि राहुल गांधी ने उन पर भरोसा जताया था, इसलिए उन्हें पार्टी की कमान सौंपी गई थी. पर आज के परिणाम कुछ और इशारे कर रहे हैं.
चुनावी नतीजे बता रहे हैं कि कांग्रेस का पारंपरिक वोट खिसक रहा है. बहुत कुछ दिल्ली की तर्ज पर परिणाम देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली में भाजपा का वोट बैंक सुरक्षित रहा है. लेकिन कांग्रेस का वोट बैंक आप की ओर स्थानान्तरित हो गया. यही वजह है कि दिल्ली में आप लगातार जीत हासिल करती आ रही है. गुजरात में आप की एंट्री कांग्रेस के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव से ठीक पहले शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी में दोबारा प्रवेश की इजाजत मांगी थी, लेकिन उस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. वाघेला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. बाद में उन्होंने एनसीपी ज्वाइन कर लिया था. पिछले साल कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का निधन हो गया. उनके बाद वहां पर कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा, जो पार्टी को संभाल सके. साथ ही पार्टी के अंदर खेमेबाजी अब भी बंद नहीं हुई है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अभी राज्यसभा के लिए दो सीटों पर उप चुनाव हुए, लेकिन कांग्रेस वहां पर अपना कोई उम्मीदवार भी खड़ा नहीं कर सकी.
पीएम ने दी बधाई, बताया- बहुत खास जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ऐसी पार्टी जो एक राज्य में दो दशकों से अधिक समय से अभूतपूर्व जीत दर्ज कर रही है, उसके लिए पूरे गुजरात में आज की जीत बहुत खास है. भाजपा के प्रति समाज के सभी वर्गों, खासकर गुजरात के युवाओं का व्यापक समर्थन देखना खुशी की बात है.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.
रूपाणी ने ट्वीट किया, गुजरात के लोगों ने राजनीतिक विश्लेषकों को एक विषय उपलब्ध कराया है, जो इस बारे में अध्ययन कर सकते हैं कि किस तरह से सत्ता विरोधी लहर का सिद्धांत राज्य (गुजरात) में लागू नहीं होता है.
भाजपा की नीतियों की जीत : शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि जनता ने भाजपा पर जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वे उन्हें दिल से बधाई देते हैं. यह जीत भाजपा की नीति और नियत पर जनता के अविश्वसनीय विश्वास का प्रतीक है.
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लिखा, गुजरात की सभी छः महानगर पालिका में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा को अपार बहुमत मिला है. मैं इस अभूतपूर्व विजय के लिए मैं सभी छः महानगर पालिका के मतदाताओं, मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ.