दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव रविवार को, 3.04 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों के लिए रविवार को मतदान कराया जाएगा. मतगणना 2 मार्च को होगी.

Gujarat local bodies polls
Gujarat local bodies polls

By

Published : Feb 27, 2021, 10:44 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में रविवार को मतदान कराया जाएगा. मतगणना दो मार्च को होगी. राज्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4773 सीटे शामिल हैं. इन चुनावों के लिए 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि इसके लिए 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, सीएपीएफ की 12 कंपनियों को तथा 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा.

पढ़ें- चुनाव आयोग ने बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) को हटाया

पिछले कुछ सालों से भारतीय जनता पार्टी का इन चुनावों में प्रभाव रहा है. कांग्रेस का मानना है कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण भाजपा से लोगों का मोहभंग हुआ है और इससे पार्टी को वापसी करने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details