कच्छ: गुजरात के कच्छ के पश्चिमी तट के बाद पूर्वी तट पर भी ड्रग्स मिला है. कांडला के पास अरब सागर से हेरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ है. कांडला मरीन पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि सूचना के आधार पर सांघड़ गांव के समुद्र तट से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है. हेरोइन के जब्त पैकेट का वजन लगभग 1 किलोग्राम बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इसका अनुमानित बाजार मूल्य 5.09 करोड़ रुपये के आसपास है.
कांडला मरीन पुलिस स्टेशन क्षेत्र के समुद्र तट से नशीले पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया गया. कांडला मरीन पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी टूना आउट पोस्ट के समुद्र तटीय क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान सूचना पर संघद गांव के समुद्र तट से नशीले पदार्थ का एक पैकेट बरामद किया गया.