दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat International Finance Tec City: ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय ने भारत में परिसर स्थापित करने के लिए दिया आवेदन - Gujarat International Finance Tec City

गुजरात के गांधीनगर स्थित 'गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी' में कई परियोजनाओं की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित डीकिन विश्वविद्यालय ने यहां एक परिसर स्थापित करने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि इस मामले में अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Deakin University of Australia
ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय

By

Published : Feb 28, 2023, 7:08 PM IST

अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) को गांधीनगर स्थित 'गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी' (गिफ्ट सिटी) में अपना परिसर स्थापित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय से एक आवेदन मिला है. विदेशी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की गुजरात यात्रा के दौरान आठ मार्च को अपने इरादों के बारे में घोषणा करेगा.

सूत्रों ने बताया कि यदि आवेदन को आईएफएससीए की मंजूरी मिल जाती है, तो भारत में अपना परिसर स्थापित करने वाला डीकिन विश्वविद्यालय पहला विदेशी विश्वविद्यालय हो जाएगा. एक सूत्र ने बताया कि हमें डीकिन विश्वविद्यालय से एक आवेदन प्राप्त हुआ है और हम अभी इसकी पड़ताल कर रहे हैं. संपर्क किये जाने पर डीकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वे आठ मार्च तक इस पर कुछ नहीं बोल सकते.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की गुजरात यात्रा के दौरान उसी दिन इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी. अल्बनीज के आठ और नौ मार्च को गुजरात की यात्रा पर आने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच देखने की संभावना है. यह मैच नौ से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होना है. गिफ्ट सिटी एक उभरता वैश्विक वित्तीय एवं आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र है और भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है.

पढ़ें:PM Modi Address Post-Budget Webinar : एनईपी ने भविष्य की मांगों के अनुसार भारत की शिक्षा प्रणाली को नया रूप दिया है: पीएम मोदी

वर्तमान में यह भारत में एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है. सूत्रों ने बताया कि कई विदेशी विश्वविद्यालयों ने गिफ्ट सिटी में अपना स्वतंत्र परिसर स्थापित करने के लिए रुचि प्रदर्शित की है, लेकिन डीकिन विश्वविद्यालय पहला और एकमात्र शैक्षणिक संस्थान है, जिसने अब तक आवेदन दिया है. डीकिन विश्वविद्यालय ‘क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी’ की सूची में 266वें स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया में इसके चार परिसर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details