अहमदाबाद: अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) को गांधीनगर स्थित 'गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी' (गिफ्ट सिटी) में अपना परिसर स्थापित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय से एक आवेदन मिला है. विदेशी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की गुजरात यात्रा के दौरान आठ मार्च को अपने इरादों के बारे में घोषणा करेगा.
सूत्रों ने बताया कि यदि आवेदन को आईएफएससीए की मंजूरी मिल जाती है, तो भारत में अपना परिसर स्थापित करने वाला डीकिन विश्वविद्यालय पहला विदेशी विश्वविद्यालय हो जाएगा. एक सूत्र ने बताया कि हमें डीकिन विश्वविद्यालय से एक आवेदन प्राप्त हुआ है और हम अभी इसकी पड़ताल कर रहे हैं. संपर्क किये जाने पर डीकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वे आठ मार्च तक इस पर कुछ नहीं बोल सकते.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की गुजरात यात्रा के दौरान उसी दिन इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी. अल्बनीज के आठ और नौ मार्च को गुजरात की यात्रा पर आने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच देखने की संभावना है. यह मैच नौ से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होना है. गिफ्ट सिटी एक उभरता वैश्विक वित्तीय एवं आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) केंद्र है और भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है.