अहमदाबाद : कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के प्रसार को नियंत्रित रखने के लिए गुजरात सरकार (Government of Gujarat) ने जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर बड़ा फैसला किया है. इस साल जन्माष्टमी पर मंदिरों में भीड़ रोकने के लिए रात्रि कर्फ्यू (night curfew) लगाया जाएगा. यह फैसला मुख्यप्रधान विजय रूपाणी की अध्यक्षता में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में किया गया.
गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 30 अगस्त की मध्यरात्रि से रात के एक बजे तक कर्फ्यू लगेगा. वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर में 200 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.