अहमदाबाद (गुजरात): अहमदाबाद के नरोल इलाके की आकृति बस्ती में बीते शनिवार को एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की है. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध थे, जिसके चलते उसने उसकी हत्या की. आरोपी ने पांच दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी और शनिवार की सुबह उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह नरोल इलाके की आकृति बस्ती के एक मकान में एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उस मकान से एक 30 वर्षीय महिला का शव बेडरूम से बरामद किया. पुलिस की जांच के दौरान मृतका की पहचान रिंकू उर्फ रिया भारद्वाज के तौर पर हुई. पुलिस ने घर में तलाशी ली, लेकिन उस दौरान महिला के शव के अलावा वहां कोई अन्य मौजूद नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की.
पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि महिला अपने पति अजय भारद्वाज और दो बच्चों के साथ रह रही थी. पुलिस ने जब अपार्टमेंट का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसे सुबह 5:00 बजे महिला का पति सामान और दो बच्चों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम ने फौरन ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी. फोन ट्रैकिंग के आधार पर उसकी लोकेशन लगातार रेलवे ट्रैक दिखा रही थी. जब वह दाहोद की ओर जा रहा था, तो नारोल पुलिस ने रेलवे पुलिस बल और दाहोद जिला पुलिस के साथ गुजरात मध्य प्रदेश सीमा के पास ट्रेन को रोक दिया आरोपी को गिरफ्तार किया.