दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: जहरीली शराब से पिता की हुई मौत तो पुलिस ने चारों बच्चों को लिया गोद - gujarat police adopts four children

गुजरात में जहरीली शराब पीने से काना शेखलिया नाम के व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद उसके चार बच्चे बेसहारा हो गए थे. अब पुलिस इनकी मदद को आगे आई है. इन्हें गोद लेने का निर्णय लिया है.

Gujarat Poisonous Liquor Death
गुजरात जहरीली शराब से मौत

By

Published : Jul 29, 2022, 11:05 PM IST

भावनगर:गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से देवगणा गांव निवासी काना शेखलिया की मौत से उनके चार बच्चों ने सिर से पिता का साया उठ गया, जिससे उनका भविष्य अधर में चला गया था. अब पुलिस ने इन बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है. पुलिस ने कहा है वह बच्चों को गोद लेगी और उनकी पढ़ाई का सारा खर्च उठाएगी. पुलिस के इस निर्णय की सभी तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि देवगणा गांव के रहने वाले कानाभाई सेखलिया के चार बच्चे हैं. उनका पत्नी से तलाक हो चुका था जिसके बाद चारों बच्चों उनके साथ ही रहते थे. लेकिन उनकी मौत के बाद उनके बच्चे बेसहारा हो गए. फिलहाल बच्चे अपने काका गटुरभाई के साथ रह रहे हैं. मामले पर बात करते हुए डीएसपी करनराज ने कहा कि इन बच्चों की जिम्मेदारी पुलिस उठाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संवेदनाएं मरने वालों के साथ हैं.

यह भी पढ़ें-Gujarat Hooch Tragedy: अब तक 57 की मौत, छह पुलिस अधिकारी निलंबित, दो एसपी का तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details