दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया, रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया : मोदी - पीएम नरेंद्र मोदी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव नतीजे आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंचे और मतदाताओं का आभार जताया (pm modi in BJP HQ Delhi). गुजरात में भाजपा ने एतिहासिक जीत दर्ज की है.

pm modi in BJP HQ Delhi
गुजरात में एतिहासिक जीत

By

Published : Dec 8, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली 'प्रचंड जीत' के लिए राज्य की जनता को नमन किया और कहा कि उन्होंने इस बार न सिर्फ कमाल किया, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा की महज एक प्रतिशत वोट के अंतर से हार हुई है, लेकिन इसके बावजूद इस पहाड़ी प्रदेश के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता शत प्रतिशत रहेगी.

सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मोदी राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'इस बार वाकई गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया. मैं गुजरात की जनता को नमन करता हूं.' उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर गुजरात के लोगों ने नया इतिहास रच दिया है.

मतदाताओं का अदा किया शुक्रिया

उन्होंने कहा, 'ढाई दशक से निरंतर सरकार में रहने के बावजूद इस प्रकार का प्यार अभूतपूर्व है. यह अद्भुत है. लोगों ने जाति, वर्ग, समुदाय और हर तरह के विभाजन से ऊपर उठकर भाजपा को वोट दिया है. भाजपा गुजरात के हर घर और परिवार का हिस्सा है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने राज्य की जनता से 'नरेंद्र का रिकार्ड' तोड़ने की अपील की थी, लेकिन गुजरात की जनता ने तो रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने कहा, 'जनता ने तो अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. गुजरात के इतिहास का सबसे प्रचंड जनादेश भाजपा को देकर गुजरात के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है.'

मोदी ने इस बात का विशेष उल्लेख किया कि इस बार के गुजरात चुनाव में मतदान करने वाले 1 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने कभी भी 'कांग्रेस के कुशासन और उसकी बुराइयों' को देखा नहीं था और उन्होंने सिर्फ भाजपा की ही सरकार को देखा था.

उन्होंने कहा कि युवा जांचने और परखने के बाद ही कोई फैसले लेता है और वह सिर्फ इसलिए किसी पार्टी को मतदान नहीं करता है, क्योंकि वह दशकों से सत्ता में रही या फिर उस पार्टी के नेता किसी बड़े परिवार के हैं.

उन्होंने कहा, 'जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है, तभी वह उस पार्टी को वोट देते हैं. इसलिए आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है. सीट से लेकर वोट तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है इसका मतलब है युवाओं ने हमारे काम को जांचा परखा और उस पर भरोसा किया है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के युवा अब भाजपा की विकास वाली राजनीति चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का बढ़ता जनसमर्थन दर्शाता है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक शुभ संकेत के रूप में देखता हूं.' इससे पहले, भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर मोदी ने अपने हाथ हिलाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मंच पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान हिमाचल प्रदेश और दिल्ली नगर निगम के साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में उपचुनाव के नतीजों का भी उल्लेख किया.

'हिमाचल में विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता' :हिमाचल के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी राज्य के चुनाव में हर बार सरकार बदलने का रिवाज रहा है और इस दौरान हार और जीत के अंतर का प्रतिशत पांच से सात प्रतिशत का रहा है, जबकि इस साल के चुनाव में यह अंतर महज एक ही प्रतिशत का रहा.

उन्होंने कहा, 'इसका मतलब है हिमाचल की जनता ने भी भाजपा को विजयी बनाने के लिए भरसक प्रयास किया है. मैं हिमाचल की जनता को आश्वस्त करता हूं भाजपा भले ही एक प्रतिशत से पीछे रह गई, लेकिन विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता शत-प्रतिशत रहेगी. हिमाचल से जुड़े हर विषय को हम पूरी मजबूती से उठाएंगे और केंद्र सरकार के द्वारा हिमाचल की प्रगति का जो हक है, उसमें भी कमी आने नहीं देंगे.'

दिल्ली नगर निगम के चुनावों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि एमसीडी को विफल करने के इरादे से 'जनता के साथ धोखा किया गया' है. उन्होंने कहा, 'यह काम हम नहीं करते हैं. हिमाचल की प्रगति के लिए हमारी प्रतिबद्धता वैसे ही बनी रहेगी.' बिहार के कुढ़नी उपचुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह प्रदर्शन आने वाले दिनों का स्पष्ट संकेत कर रहा है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी चुनावों को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की भी जमकर सराहना की.

नड्डा ने साधा आप पर निशाना :इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि जब हम गुजरात के नतीजे देखते हैं तो यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मिली है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर जिस अथक प्रयास के साथ हमने गुजरात और देश की जनता की सेवा की वह हमें प्रचंड जीत में दिखती है. नड्डा ने कहा कि एक नई पार्टी गुजरात का आपमान करने के लिए आई. वह नई पार्टी क्या करती थी? उनके एक नेता पेपर लेकर आए और भविष्यवाणी करते थे कि गुजरात में सरकार उनकी पार्टी की आ रही है. ऐसा नेता जो जनता की आंखों में धूल झोंकता हो उसे लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

नड्डा ने कहा कि भाजपा ने गुजरात में 52.5% वोट हासिल किए हैं, तो वहीं कांग्रेस 41.4% से घटकर 27.3% प्रतिशत पर आ गई है. वंशवाद, परिवारवाद,अकर्मण्य नेता व गैर जिम्मेदारना विपक्ष के कारण कांग्रेस की ये हालत हुई है.

जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बारे में कहा कि वहां के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. ये अलग बात है कि वहां भाजपा की सरकार नहीं बनी. उन्होंने कहा कि केवल करीब एक प्रतिशत वोट हमें कम मिला है. नड्डा ने कहा कि प्रदेश के विकास में वहां की सरकार का साथ देंगे. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि पंजाब से सटे राज्य में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो गई है.

पढ़ें- Assembly Elections Result: गुजरात में दिखा मोदी 'असर', पर हिमाचल रहा 'बेअसर'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 8, 2022, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details