अहमदाबाद : गांधीनगर में संवाददताओं से गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि अलग-अलग राज्य जनसंख्या नियंत्रण के लिए नए कानून ला रहे हैं. गुजरात सरकार पहले इन कानूनों का अध्ययन करेगी और फिर आवश्यक होने पर उचित निर्णय लेगी.
पटेल का बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा शासित उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का मसौदा तैयार किया है जिसके अनुसार दो से अधिक संतान वालों को स्थानीय निकाय चुनाव में भाग लेने, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने या किसी भी प्रकार की सब्सिडी लेने से वंचित किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :देशद्रोह कानून की संवैधानिकता पर उठे सवाल, मीडिया पेशेवरों ने भी दी चुनौती