दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात सरकार ने निवेश को आकर्षित करने के लिए श्रम कानूनों में ढील दी - government relaxes labor laws

गुजरात सरकार ने एक धिसूचना जारी कर दो श्रमिक कानूनों में अहम बदलाव किए. इसका उद्देश्य राज्य में व्यापार आसान बनाना और निवेश आकर्षित करना है.

gujarat government labor laws
फाइल फोटो

By

Published : Nov 28, 2020, 8:48 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात में व्यापार को आसान बनाने एवं नए निवेश को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी कर दो श्रमिक कानूनों के नियमों में कुछ बदलाव किए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 से प्रभावित उद्योगों की मदद के लिए यह बदलाव संविदा श्रमिक (विनियमन और उन्मूलन) अधिनियम 1970 तथा अंतर राज्य प्रवासी श्रमिक (रोजगार और सेवाओं की शर्तों का विनियमन) अधिनियम 1979 में किए गए हैं.

बयान में कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार 50 से कम संविदा श्रमिकों के नियोजित होने पर उद्यमियों को अब कोई 'अनुबंध शुल्क' नहीं देना होगा .इसमें कहा गया है कि उद्योगों को इसके साथ ही और कई तरह की छूटें दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details