तापी (गुजरात): गुजरात के तापी जिले में सड़क किनारे लड़के के परिवार द्वारा गांव के सरपंच के बेटे के साथ संबंध रखने वाली एक लड़की को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पिटाई और उसके बाल काट दिए. घटना के बाद पीड़ित लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
घटना तापी के व्यारा में हुई. मामले में पुलिस ने कहा कि लड़की ने कुछ दिन पहले व्यारा में अपना गांव छोड़ दिया था और सरपंच के बेटे के साथ किराए के घर में रह रही थी क्योंकि दोनों के परिवार उनके रिश्ते का विरोध कर रहे थे. लेकिन उनके ठिकाने के बारे में जानने के बाद लड़के का परिवार उनके घर आया और लड़के की पिटाई कर दी. फिर लड़के के परिजन यह कहकर की लड़की को उसके माता-पिता के घर वापस छोड़ने जा रहे हैं लड़की को सड़क पर ले गए और कथित तौर पर उसे निर्वस्त्र कर दिया. इतना ही नहीं इसके बाद लड़की की बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद उस बाल काट दिए गए. वहीं लड़के के परिजनों के साथ आए कुछ युवकों ने घटना का वीडियो भी बना लिया.