मेहसाणा :देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज मेहसाणा में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (former Dy CM Nitin Patel) पर मवेशी ने हमला कर दिया. घटना करनपुर सब्जी मंडी के पास की है. नितिन पटेल को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
गुजरात में तिरंगा यात्रा पर छुट्टा जानवर ने किया हमला, पूर्व डिप्टी सीएम घायल - गुजरात में तिरंगा यात्रा
गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा के दौरान एक छुट्टा जानवर ने हमला कर दिया. पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल को इसमें चोट आई है.
पूर्व डिप्टी सीएम घायल
देखिए वीडियो
नितिन पटेल को बाद में इलाज के लिए कादी के भाग्योदय अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वहां, प्राथमिक उपचार के बाद वह अहमदाबाद स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए हैं. राज्य में आवारा पशुओं का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में आवारा पशुओं के हमले के कई मामले सामने आए हैं. आवारा पशुओं की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
महाराष्ट्र : मरखनी गाय ने 20 लोगों पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना
Last Updated : Aug 13, 2022, 7:03 PM IST