जामनगर: गुजरात के जामनगर में मॉस्को से गोवा जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. गोवा ATC को फ्लाइट में बम होने का ईमेल मिला था. ईमेल मिलने के बाद फ्लाइट को जामनगर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, जहां बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद था. सभी यात्रियों को विमान से उतारकर जांच की जा रही है.
जामनगर हवाईअड्डा निदेशक ने जानकारी दी है कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को रात करीब 9.49 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है और विमान की जांच की जा रही है.
एयर विस्तारा की फ्लाइट में हाइड्रॉलिक खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग
वहीं दूसरी ओर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने सोमवार को जानकारी दी कि दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली एयर विस्तारा की फ्लाइट में सवार यात्रियों को हाइड्रोलिक विफलता के कारण पूर्ण आपात स्थिति घोषित करने के बाद बाल-बाल बचाया गया. हालांकि सभी यात्रियों के सुरक्षित होने के साथ फ्लाइट दिल्ली में सुरक्षित लैंड हो गई.
डीजीसीए ने कहा, 'हाइड्रोलिक खराबी के कारण पूर्ण आपात स्थिति घोषित होने के बाद, दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली एयर विस्तारा की उड़ान यूके 781 सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.' हालांकि इस मामले में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में हवाई जहाजों के खराब होने के कई उदाहरण सामने आए हैं.
एक अधिकारी के अनुसार, 3 जनवरी को तकनीकी खराबी के कारण थाईलैंड में फुकेत के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो का एक विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आया. इंडिगो 6ई-1763 थाईलैंड के लिए निर्धारित था और पायलट ने सुबह 6:41 बजे उड़ान भरी. हालांकि, विमान में तकनीकी खराबी की सूचना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर सुबह करीब 7:31 बजे विमान लौट आया.
पढ़ें:उड़ान में अभद्र आचरण : डीजीसीए ने एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया, 'विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद इंडिगो पायलट ने एहतियाती लैंडिंग के लिए कहा, एटीसी ने उतरने की अनुमति दी और पूरी आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की.' शारजाह से हैदराबाद जा रहे एक इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी की एक और घटना की सूचना मिली थी, जिसे पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया था. विमान को एहतियातन कराची में उतारा गया और सभी यात्री सुरक्षित थे.