राजकोट: गुजरात में किसानों को उनकी कृषि उपज का पर्याप्त और वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. इससे नाराज होकर राजकोट के धोराजी में किसानों ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. किसानों ने अपने खेतों में समाधि लेकर इच्छामृत्यु की मांग की है.
धोराजी के किसानों ने मौजूदा स्थिति और कृषि उपज की कीमतों के संबंध में सरकार से अपनी शिकायत व्यक्त करने के लिए ये कदम उठाया है. यहां के किसानों ने कृषि उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए खेत में समाधि ले ली और इच्छा मृत्यु की मांग की है.
इस संबंध में धोराजी के किसान जीतेस वघासिया ने कहा है कि आज एक भी कृषि उपज का पर्याप्त और वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है. जब किसान अपना प्याज बेचने के लिए मंडी जाते हैं तो प्याज बेचने के बाद किसानों को वाहन के किराये का खर्चा भी नहीं मिलता है. इसके अलावा, श्रम, खेती की लागत, बीज लागत और दवाओं की लागत को छोड़ दिया गया है जिसमें किसान लाभ पाने के बजाय कर्जदार हो रहे हैं.