नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. इसमें सात प्रत्याशियों के नाम शामिल है. कांग्रेस ने इंद्रनील राजगुरु को राजकोट पूर्व से उम्मीदवार बनाया है. राजगुरु हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था.
Gujarat Elections: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, राजगुरु को राजकोट पूर्व से टिकट - गुजरात चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार सूची
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. पार्टी ने इंद्रनील राजगुरु को राजकोट पूर्व से उम्मीदवार बनाया है.
![Gujarat Elections: कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, राजगुरु को राजकोट पूर्व से टिकट Congress candidates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16902815-thumbnail-3x2-cong.jpg)
कांग्रेस ने गंदेवी विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदलते हुआ अशोक पटेल को टिकट दिया है. इससे पहले उसने शंकरभाई पटेल को उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस अब तक कुल 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली और गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी.
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी. (इनपुट- भाषा)