अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो खत्म हो चुका है. जहां आज गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ है, वहीं अब 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान किया जाएगा, जिसके लिए पीएम मोदी जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
Gujarat Election: अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 50 किमी का मेगा रोड शो - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो चल रहा है. रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे सैड़कों लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 50 किमी का मेगा रोड शो
पढ़ें:Gujarat Election: आज भी लोकतंत्र को ताकत दे रहे हैं 100 साल की उम्र के मतदाता
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी का यह रोड शो करीब 4 घंटे तक चला और इस दौरान उन्होंने 14 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय की है. रोड शो के दौरान सड़कों के किनारे हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया.
Last Updated : Dec 1, 2022, 10:59 PM IST