अहमदाबाद :गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर सरकार बनने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड 156 सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी ने 2002 चुनाव में हासिल कीं 127 सीटों का अपना रिकॉर्ड तो तोड़ा ही है साथ ही 1985 में माधव सिंह सोलंकी वाली कांग्रेस सरकार के 149 के आंकड़े को पार कर नया कीर्तिमान बनाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 156 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. कांग्रेस पार्टी 17 सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 5 सीटों पर जीत हासिल की. निर्दलीयों ने तीन सीटें जीतीं और समाजवादी पार्टी ने एक सीट जीती.
गुजरात में 27 सीटें अनुसूचित जनजाति और 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित हैं. पारंपरिक तौर पर यहां पर कांग्रेस मजबूत रही है. पर, इस चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को यहां पर बड़ा झटका दिया है. इन इलाकों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की योजनाओं का फायदा यहां पर लोगों को मिला, और यह परिणाम में भी दिखा. उत्तर गुजरात में चुनाव से कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने आठ हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया था.
2017 में कांग्रेस के पक्ष में कई कारक थे. पाटीदार आरक्षण आंदोलन की वजह से भाजपा के खिलाफ राजनीतिक माहौल बना था. उस समय उना फैक्टर (दलित आंदोलन) भी कांग्रेस के पक्ष में था. गुजरात में मालधारी समुदाय ने खुले तौर पर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की थी. इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. नोटबंदी और जीएसटी का मुद्दा था. पिछले पांच सालों में कांग्रेस के 14 नेता भाजपा की ओर चले गए. इस बार इसका भी असर देखने को मिला. ऐसा कहा जाता है कि कांग्रेस के पास संगठन है, लेकिन नैरेटिव नहीं है और यह पार्टी को भारी पड़ गया. खुद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त रहे, लेकिन उन्होंने प्रचार से दूरी बना ली थी. उन्होंने सिर्फ दो रैलियों को यहां पर संबोधित किया. जब से गुजरात का गठन हुआ है, तब से कांग्रेस को कभी भी 30 फीसदी से कम वोट नहीं आए हैं.
आप और एआईएमआईएम फैक्टर की वजह से कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा. दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार ग्यासुद्दीन शेख थे. उन्हें 55,847 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशिक जैन को 61,090 वोट मिले. यहां से आप के ताज मोहम्मद को 4,164 और एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 1,771 वोट मिले. यह सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जाती थी. पोरबंदर सीट से कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी के बाबू बोखिरिया को 8,000 वोटों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रिका बारिया भाजपा प्रत्याशी महेंद्रभाई भाभोर से चुनाव हार गए. भाभोर को 60,021 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 32,965 वोट मिले और आप उम्मीदवार शैलेश भाभोर को 28,574 वोट मिले.