वापी : गुजरात में हुए ग्राम पंचायत चुनाव-2021 के परिणाम ने कई प्रत्याशियों के पैरों तले जमीन खिसका दी. एक ग्राम पंचायत तो ऐसी है, जहां चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अपने परिवार का भी वोट नहीं मिला. उसके परिवार में 12 लोग (12 people in the family but got only 1 vote) थे, लेकिन उसे सिर्फ एक वोट मिला, वह भी खुद का. इस हार के बाद वह मतगणना सेंटर पर ही रोने लगा. हालांकि, चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन प्रत्याशी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक़, इस प्रत्याशी का नाम संतोष है (Santosh Halpati). संतोष ने सरपंच के पद के लिए इलेक्शन लड़ा था. संतोष वापी डिस्ट्रिक्ट के छावला गांव में सरपंच का प्रत्याशी था. जब चुनाव का नतीजा आया तो संतोष के होश उड़ गए. उसे चुनाव में मात्र एक वोट मिला था. ये संख्या संतोष के लिए सबसे शर्मनाक इसलिए हुई, क्योंकि उसके घर में ही 12 सदस्य थे. ऐसे में संतोष को उम्मीद थी कि उसे कम से कम तो 12 वोट मिलेंगे. लेकिन उसके घरवालों ने ही उसे धोखा दे दिया.