दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिवार में 12 लोग, मिला सिर्फ 1 वोट, चुनाव हारने पर खूब रोया प्रत्याशी

संतोष ने सरपंच के पद के लिए इलेक्शन लड़ा था. संतोष वापी डिस्ट्रिक्ट के छावला गांव में सरपंच का प्रत्याशी था. जब चुनाव का नतीजा आया तो संतोष के होश उड़ गए. उसे चुनाव में मात्र एक वोट मिला था.

gujarat election result 2021
gujarat election result 2021

By

Published : Dec 22, 2021, 9:47 PM IST

वापी : गुजरात में हुए ग्राम पंचायत चुनाव-2021 के परिणाम ने कई प्रत्याशियों के पैरों तले जमीन खिसका दी. एक ग्राम पंचायत तो ऐसी है, जहां चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को अपने परिवार का भी वोट नहीं मिला. उसके परिवार में 12 लोग (12 people in the family but got only 1 vote) थे, लेकिन उसे सिर्फ एक वोट मिला, वह भी खुद का. इस हार के बाद वह मतगणना सेंटर पर ही रोने लगा. हालांकि, चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन प्रत्याशी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक़, इस प्रत्याशी का नाम संतोष है (Santosh Halpati). संतोष ने सरपंच के पद के लिए इलेक्शन लड़ा था. संतोष वापी डिस्ट्रिक्ट के छावला गांव में सरपंच का प्रत्याशी था. जब चुनाव का नतीजा आया तो संतोष के होश उड़ गए. उसे चुनाव में मात्र एक वोट मिला था. ये संख्या संतोष के लिए सबसे शर्मनाक इसलिए हुई, क्योंकि उसके घर में ही 12 सदस्य थे. ऐसे में संतोष को उम्मीद थी कि उसे कम से कम तो 12 वोट मिलेंगे. लेकिन उसके घरवालों ने ही उसे धोखा दे दिया.

इसी गांव के सरपंच प्रत्याशी योगेश पटेल (Yogesh Patel) को अब तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों से ज्यादा वोट मिले हैं. छारवाड़ा ग्राम पंचायत में संतोष जिस पूरे पैनल के सदस्य थे, उसे हार का सामना करना पड़ा है. प्रतिद्वंद्वी पन्नाल के सरपंच योगेश पटेल को 2733 वोट, अशोक पटेल को 1100 वोट मिले जबकि भाविक पटेल को सिर्फ 228 वोट मिले.

गुजरात में हुए पंचायत चुनाव (Gujarat Panchayat Election) को लेकर गुजरात निर्वाचन आयोग (Gujarat Election Commission) मंगलवार रात तक राज्य की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के चुनाव नतीजे घोषित कर चुका है.

पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर अगले 10 साल में आतंकवाद से मुक्त होगा : पूर्व थल सेना प्रमुख विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details