दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat Election: रविंद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी उम्मीदवार, ससुर लगा रहे कांग्रेस को जिताने की गुहार - Ravindra Jadeja

गुजरात के जामनगर में रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी की टिकट से उम्मीदवार हैं. लेकिन उनके ससुर कांग्रेस को मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

Ravindra Jadeja's father appeals to vote for Congress
रविंद्र जडेजा के पिता ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील

By

Published : Dec 1, 2022, 6:06 PM IST

जामनगर (गुजरात): जहां एक ओर गुजरात में पहले चरण का मतदान हुआ, वहीं दूसरी ओर जडेजा परिवार की अंदरूनी कलह सामने आई है. जामनगर उत्तर विधानसभा सीट को लेकर रीवाबा रवींद्रसिंह जडेजा परिवार में तकरार एक बार फिर सामने आ गई है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी रीवाबा जडेजा के ससुर ने नाराजगी जताई और बीजेपी पर हमला बोला. अहमदाबाद राज्य में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है.

जामनगर उत्तर पूरे चुनाव में सबसे विवादित सीट रही है. इस सीट से बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को टिकट दिया है. रीवाबा जडेजा ने गुरुवा सुबह राजकोट में मतदान किया. वहीं दूसरी ओर उनके ससुर और ननंद ने जामनगर में मतदान किया. बहरहाल, मतदान के दिन जडेजा परिवार का अंदरूनी कलह खुलकर सामने आई है.

रविंद्र जडेजा के पिता ने की कांग्रेस को वोट देने की अपील

अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कहा कि, मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी के मामले पारिवारिक मामलों से अलग होते हैं. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए. वर्षों तक उनके साथ ही रहे हैं. वह जानते हैं कि यह पार्टी का मामला है, पारिवारिक मामला नहीं है. वहीं रीवाबा जडेजा की ननद नयनबा जडेजा ने कहा कि भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है. मेरी भाभी वर्तमान में भाजपा की उम्मीदवार हैं.

पढ़ें:Gujarat Election: जूनागढ़ में पाकिस्तानी महिला ने जिंदगी में पहली बार किया मतदान

भाभी के रूप में अच्छा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवार ऐसे हैं जिनके सदस्य अलग-अलग पार्टियों के हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें. आप अपना 100 प्रतिशत देते हैं और जो बेहतर होता है वह जीत जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details